23 मार्च को बजेगा सायरन, लेना है मास्क लगाने का संकल्प
मध्यप्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर तेजी पर है. सरकार व प्रशासन पूरी कोशिश में है कि किसी तरह कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जाए. इसके लिए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में हर रविवार को कंपलीट लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है. इसी बीच सीएम शिवराज ने लोगों से खास अपील की है. उन्होंने कहा कि हम 23 मार्च को संकल्प अभियान शुरू करेंगे. इन दिन सुबह 11 बजे और शाम 6 बजे सायरन बजेगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ‘सायरन बजते ही जो भी जहां खड़ा होगा वहां रुकेगा और मास्क लगाने का संकल्प लेगा.’
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को स्मार्ट सिटी पार्क पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक आम का पेड़ लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए हर संभव उपाय जरूरी हैं. मैं प्रदेश की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी से बात करूंगा. आगामी त्योहार कैसे मनाएं इस पर फैसला होगा. उन्होंने कहा कि संक्रमण गंभीर संकट पैदा करने की ओर बढ़ रहा है. .