IndoreMadhya Pradesh

सिलावट जी कांग्रेस सरकार गिराकर कैसा लग रहा ?

इंदौर। कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट को रविवार को निपानिया के एक कार्यक्रम में एक महिला के सवाल ने थोड़ी देर के लिए असहज कर दिया। जब वे लोगों से चर्चा कर रहे थे, तब एक महिला ने सवाल पूछा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कर्ज माफी को लेकर ट्वीट करते थे, अब उसी पर सवाल क्यों उठा रहे। एक अच्छी भली चलती कांग्रेस की सरकार को गिराकर आपको कैसा लग रहा है? इस पर सिलावट असहज हो गए। फिर थोड़ा संभलकर बोले कि वचन पत्र के वादे पूरे नहीं हो रहे थे। हालांकि बाद में उस महिला को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग की गई और उन्हें अपशब्द कहे गए।