Religious

सुहागन की मांग का एक चुटकी सिंदूर भी नहीं गिरना चाहिये?

हमने अपनी नानी-दादी को कहते सुना है कि सिंदूर का गिरना बहुत अशुभ संकेत है इसीलिए वो सिंदूर को बहुत संभालकर रखती थीं. कहा जाता है एक विवाहित महिला को कभी भी किसी दूसरी विवाहित महिला का सिन्दूर मांगकर नहीं लगाना चाहिए और ना ही अपना सिन्दूर किसी अन्य महिला को इस्तेमाल करने के लिए देना चाहिए. ये मान्यताएं जितनी पुरानी  हैं उतना ही लोगों का विश्वास अडिग है.

सिंदूर का गिरना अशुभ क्यों माना जाता है?

सुहाग की निशानी माने जाने वाला सिंदूर यदि किसी भी कारण से आपके हाथों से गिर जाए तो यह एक बहुत ही ज्यादा बुरा संकेत माना गया है. सिंदूर का सीधा कनेक्शन पति से होता है इसलिए अगर इस तरह की स्थिति हो तो इसका सीधा असर आपके पति पर पड़ता है. आपका पति भारी परेशानी में भी फंस सकता हैं या उन्हें उनके व्यापार से संबंधित किसी तरह का बड़ा नुकसान हो सकता है. 

क्या वाकई सिंदूर का गिरना अशुभ होता है?

वैज्ञानिक दृष्टि से देखें, तो सिंदूर के बिखरने से कुछ भी शुभ या अशुभ नहीं होता है, ये महिलाओं का वहम मात्र है. फेरों के समय दुल्हन की मांग में अभिमंत्रित करके ईश्‍वर के आशीर्वाद के रूप में सिंदूर भरा जाता है. ऐसे में शादीशुदा महिलाओं के लिए सिंदूर बहुत ही पवित्र चीज़ हो जाती है और इसके बिखरने से उनका मन दुखी हो जाता है और उनके मन में कई तरह की शंकाएं होने लगती हैं. धार्मिक भावनाओं के कारण महिलाओं का सिंदूर से बहुत जुड़ाव होता है और वो उसे बहुत संभालकर रखती हैं.