Religious

भगवान के सामने गिरा फूल उठाना चाहिये या नहीं?

भगवन तेरी माया तुहि जाने….

भगवान को अतिप्रिय चीजों में से एक पुष्प या फूल. फूलों की महक और कोमलता सभी का मन लुभाने वाली होती है. किसी भी प्रकार धार्मिक कार्य, पूजन-कर्म आदि बिना पुष्प के पूर्ण नहीं हो सकता. शास्त्रों के अनुसार सभी देवी-देवताओं को अलग-अलग फूल पसंद है. कई बार भगवान की पूजा करते समय उनकी प्रतिमा से हमारे सामने फूल गिर जाता है, ऐसा होना बहुत ही शुभ माना जाता है. 
इस संबंध में ऐसी मान्यता है.

भगवान प्रसन्न होने का इशारा देते हैं

 कि कई बार जब हम भगवान के सामने किसी खास मनोकामना को लेकर जाते हैं तब वह इच्छा पूर्ण होगी या नहीं, इसका इशारा उसी समय भगवान की ओर से मिल जाता है. भक्त के सामने यदि कोई फूल गिरे तो ऐसा समझा जाता है उसकी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएगी और उसे अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.


 
घर परिवार के लिये ये कितना है शुभ?

फूलों का गिरना घर-परिवार में सुख-समृद्धि की ओर संकेत करता है. देवी-देवताओं की पूजा के समय इस प्रकार से फूल गिरना भगवान का आशीर्वाद ही समझा जाता है. यदि इस प्रकार से कोई फूल सीधे भक्त के ऊपर ही गिर जाए तो निश्चित ही यह उसके लिए बहुत ही शुभ रहता है. शास्त्रों में इस प्रकार के कई शकुन और अपशकुन बनाए गए हैं. सभी का संबंध हमारे भविष्य से ही होता है. इन छोटी-छोटी घटनाओं को समझकर हम भविष्य के संबंध में होने वाली शुभ-अशुभ घटनाओं की जानकारी प्राप्त हो जाती है. मूर्ति से गिरे फूल को उठा अपने पास रख लेना चाहिए. इस फूल के प्रभाव से आपकी बहुत सी परेशानियां शांत हो जाएंगी.

क्या कहतें हैं ज्योतिष

फूल बहुत ही शुभ और पवित्र होते हैं. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो सुंदरता और सुगंध से भरपूर फूलों के इस्तेमाल से आपकी हर मनोकामना पूरी हो सकती है. जिस घर में फूल होते हैं, नकारात्मक ऊर्जा वहां के इर्द-गिर्द भी नहीं भटक पाती है. और खासतौर पर फूल भगवान के सामने गिर गए हो तों भगवान आपसे बहुत प्रसन्न है और सदैव आपकी वो रक्षा करेंगे इस ओर संकेत किया जाता है.

सही कहा है किसी ने-

तेरे ही भरोसे जीते है लेते बस नाम तुम्हारा है,
चरणों की सेवा सौंपी है ये भी उपकार तुम्हारा है….

अमेजन दे रहा है बनारसी साड़ी पर बम्पर डिस्काउंट