शार्ट सर्किट की वजह से लाखों की फ़सल हुई खाक
मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के ग्राम हरई में खेतों में पक कर तैयार हो चुकी फ़सल राख हो गई. बिजली लाईन के झूलते तारों में शार्ट-सर्किट की वजह से गेहूं की फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने लगभग 8-9 हेक्टेयर में लगी गेहूं की फसल को अपनी जद में ले लिया. जब तक फायर ब्रिगेड पहुँचतीव, तब तक फसल जलकर राख हो गई.
जानकारी के अनुसार, ग्राम हरई में कहानी निवासी संतोष राय, सुनील राय के खेत में विद्युत लाईन में हुई शार्ट-सर्किट के कारण आग लग गई. जिसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई.
लाखों की गेहूं की जलकर खाक
जब फायर ब्रिगेड की घटना स्थल पर पहुंची तब तक लगभग 8-9 हेक्टेयर खेत में लाखों की गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. घटना की सूचना खेत के मालिकों द्वारा घंसौर पुलिस, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी घंसौर, राजस्व विभाग को दी गई. जिसके बाद क्षेत्रीय हल्का पटवारी मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना करके पंचनामा तैयार कर विभाग को भेज दिया है.