BCCI अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के तारीफों का पूल बाँध बैठे शोएब अख्तर, जाने क्यों-
भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले जितने भी मैच होते है, वह करोड़ो भारतीय और पाकिस्तानी फैंस मन लगा के देखते है, हालांकि आज के समय में ये मौका काफ़ी काम लगता है । लेकिन वह समय जब टीम में सचिन, लक्ष्मण, द्रविड़, सहवाग जैसे खिलाडी तथा पाकिस्तान में शोएब अख्तर, वसीम अकरम, वकार यूनुस जैसे खिलड़ी थे और दोनों देश में समय-समय पर क्रिकेट भी खेला जाता था तब का माहौल ही कुछ अलग हुआ करता था.
बड़े प्लेयर्स चर्चा में हमेशा रहते थे-
शोएब अख्तर बनाम गांगुली, शोएब अख्तर बनाम सचिन, सहवाग बनाम वक़ार यूनुस और साथ ही दोनों देश में मैच को लेकर लोग काफ़ी भावनात्मक भी हुआ करते थे।
बड़े खिलाड़ियों में भारत के तरफ़ से कप्तान गांगुली और शोएब अख्तर हमेशा चर्चा में रहे, क्योकि काफ़ी बार देखा गया, की गांगुली ने शोएब के तेज रफ़्तार गेंद को ना जाने कई कवर ड्राइव लगा कर चौके बटोरे, तो कभी ये भी देखा गया कि गांगुली शोएब के गेंद पर संघर्ष करते नज़र आये ये सिलसिला कई मैच में नज़र आया।
लेकिन शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ महीनो पहले ये साफ़ किया कि कभी भी ऐसा नहीं था जब सौरव गांगुली शोएब को खेलने से डरे थे। ये बात उन्होंने अपने यूट्यूब पर वीडियो शेयर कर कहा।
सौरव की तारीफ की-
शोएब अख्तर ने अपने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते लिखा-मैंने किसी भी विरोध का स्वागत किया, क्योंकि मैं लड़ाई को देखने के लिए दृढ़ था। मेरे सबसे कठिन विरोध में से एक व्यक्ति ख़ुद @souravganguly था, ” ये पोस्ट करते ही मीडिया और सोशल मीडिया में शोएब और गांगुली दोनों की काफ़ी तारीफ भी हुई. आपको बता दें की IPL 2008 मैं गांगुली के कप्तानी में कोलकाता टीम में शोएब भी थे और उसी टीम में दोनों ने कई मैच साथ भी खेले।
गांगुली के कप्तान बनने से पहले भारत का पाकिस्तान तथा दुसरे देश के साथ जीत का ख़राब रिकॉर्ड रहा, जिसे सौरव गांगुली ने ख़ुद संभाल के ठीक किया और भारत को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, इंग्लैंड जैसे देश में बड़े मैच जिताये।
तारीफ के बाद ट्रोल भी हुए शोएब अख्तर-
इंस्टाग्राम पोस्ट के कुछ देर बाद ही भारतीय फैंस और कुछ पाकिस्तान के फैंस ने शोएब को ट्रोल भी किया कुछ यूजर ने लिखा ‘ क्या शोएब लगता है भारत में शिफ्ट होने सोच रहे हो। कुछ यूज़र ने लिखा लगता है भारत में कुछ फायदा दिखा है जभी ये सब कर रहे है।