Gwalior newsMadhya Pradesh

शिवराज सिंह जी, आप अपनी साइकिल मुझे भिजवा दीजिए – कमलनाथ

विधानसभा सत्र के दौरान कई ऐसे पल आते हैं, जब पूरा सदन हंसी के ठहाकों से गूंज उठता है. ऐसा ही कुछ हुआ मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के पांचवें दिन. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ के बीच हुई तीखी नोक-झोंक हुईं. लेकिन इस दौरान कई दिलचस्प किस्से भी सुनाए गये. दोनों नेताओं के बीच सदन में कचरे पर बहस शुरू हुई और शिवराज सिंह चौहान की साइकिल पर आकर थमी. शिवराज और कमलनाथ के बीच टकराव की स्थिति बनी तो कई मुद्दों पर दोनों के बीच हंसी मजाक भी हुआ.

पेट्रोल और डीजल मूल्य वृद्धि को लेकर सदन में राज्यपाल के अभिभाषण की चर्चा के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को अपना भाषण दिया. उसी दौरान एक मौके पर नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से निवेदन किया कि जो आपकी साइकिल थी, वह मुझे भिजवा दीजिए. इस पर शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया कि मैं वह साइकिल आपको किसी कीमत पर नहीं भेज पाऊंगा, क्योंकि मुझे आपकी उम्र का भी ध्यान रखना है.

साइकिल पर कमलनाथ का तंज

कमलनाथ ने शिवराज पर यह तंज इसलिए कसा, क्योंकि 12 साल पहले 2008 में मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ साइकिल से मंत्रालय जाकर विरोध जताया था. उस समय केंद्र में यूपीए की सरकार थी और पेट्रोल के दाम 50 रुपये प्रति लीटर था. अब मोदी सरकार में दाम 100 रुपए प्रति लीटर पार हो गया है.