BhopalCorona VirusMadhya Pradesh

शिवराज सिंह चौहान की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, मध्यप्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 28,154 हुआ

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हालांकि, उनके शेष सभी टेस्ट रिपोर्ट सामान्य है।
उन्होंने रविवार को अस्पताल से ही कोरोना समेत अन्य विभागों के अधिकारियों और मंत्रियों से चर्चा की। भोपाल और इंदौर में सोमवार को नस केस आने के बाद संक्रमितों की संख्या राज्य में 28154 हो गई है।


मध्य प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 28 हजार के पार पहुंच गया है। रविवार को सबसे ज्यादा 874 नए मामले मिले थे। अब तक 19132 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 7857 हैं। रविवार को 13752 सैंपल में से 12 हजार 878 की रिपोर्ट निगेटिव निकली। रविवार को 12 कोरोना संक्रमितों के दम तोड़ने से प्रदेश में 811 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। कटनी में 2 अगस्त और छतरपुर में 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन किया गया है।


भोपाल में 177 नए केस


सोमवार को राजधानी में फिर 177 नए केस सामने आए। रविवार को 199 मरीज मिले थे। नए संक्रमितों में जीएमसी के दो डॉक्टर समेत कुल 4 डॉक्टर भी पॉजिटिव निकले। रविवार को कुल 77 मरीज ठीक होकर घर पर भी पहुंचे। भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5720 हो गई है। रविवार को 4 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई।


इंदौर जिले में 127 नए मामले


127 नए मामले आने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 6985 तक पहुंच गई है। 4699 संक्रमित के ठीक होने के बाद एक्टिव केस 1982 हैं। उधर, 39 संक्रमित रोगियों को कल स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। क्वारैंटाइन सेंटर से भी अब तक 5045 संदिग्धों को स्वस्थ होने पर घर जाने दिया है।