BhopalMadhya Pradesh

बढ़ते बिजली संकट और बिजली बिलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना

प्रदेश में बढ़ते बिजली संकट और बिजली बिलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शिवराज सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पीसीसी चीफ ने शिवराज को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शिवराज सरकार प्रदेश की जनता को बिजली संकट से मुक्ति नहीं दिलाती है तो कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ प्रदेश व्यापी आंदोलन करेगी.

कांग्रेस नेता ने आज बिजली संकट का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में बिजली का संकट दिन- प्रतिदिन गहराता जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों व कृषि क्षेत्रों में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है,कई-कई घंटों की अघोषित कटौती की जा रही है. कोयले की कमी के कारण उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है, कई ताप विद्युत परियोजनाएं बंद होने की कगार पर हैं.