BhopalMadhya Pradesh

रायसेन में शिवराज-सिंधिया : ‘प्रभुराम तो विकास का ट्रेलर हैं, फिल्म अभी बाकी है’

रायसेन। रायसेन में शुक्रवार को उपचुनाव के लिए भाजपा ने प्रचार अभिया शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां 20 करोड़ रुपये के कार्यो का भूमि पूजन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके साथ ही कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा और जनता से विकास का वादा किया।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, प्रभुराम तो विकास का ट्रेलर हैं, फ़िल्म अभी बाकी है। ज्योतिरादित्य ने कहा किसानों को 70 साल में अगर आजादी मिली तो वो नरेंद्र मोदी ने दी। जो सरकार गद्दार और भ्रष्टाचारी हो उस सरकार का सफाया जनता करेगी।

विकास का वादा
रायसेन के गैरतगंज में सीएम शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया ने कई कार्यों का लोकार्पण कर संभावित प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी के पक्ष में सभा की। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस ने धोखा किया।

राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा सिंधिया वो परिवार है जिसने हमेशा सत्य का साथ दिया। जब डी पी मिश्रा ने मेरी दादी को ललकारा था राज्यमाता ने उनकी सरकार को धूल चटा दी थी। अगर किसानों-नौजवानों- महिलाओं के साथ छलावा होगा तो ज्योतिरादित्य भी जमीन पर उतर कर धूल चटा देगा. जो सरकार गद्दार, भ्रष्टाचारी हो उस सरकार का सफाया जनता करेगी।