By-electionMadhya Pradesh

वोट के लिए घुटने के बल बैठे शिवराज, कमलनाथ का तंज – नेताओं के लिए जनहित सर्वोपरि हो तो उन्हें घुटने टेकने की जरूरत नहीं पड़ती

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा उप चुनाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घुटनों के बल बैठी तस्वीर पर कांग्रेस का हमला तेज हो गया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने तंज लिखा कि अगर नेताओं के लिए जनहित सर्वोपरि हो तो उन्हें घुटने टेकने की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कहा- लोकतंत्र की हत्या का पाप मामा माफ करने योग्य नहीं है, भाजपा कार्यकर्ता भी आपको माफ नहीं करेंगे…।

शुक्रवार को मंदसौर के सुवासरा में मंत्री हरदीप सिंह डंग के समर्थन में सभा करने गए शिवराज मंच पर घुटनों के बल बैठ गए थे और जनता से वोट देने की अपील की थी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा कि ‘यदि नेता जनता को झूठे सपने, झूठे सब्जजबाग ना दिखाएं, झूठी घोषणाएं ना करे, झूठे चुनावी नारियल ना फोड़ें, जनता से किए अपने हर वादे को वचन समझ पूरा करें तो उन्हें घुटनों के बल नहीं बैठना पड़ेगा।’
कमलनाथ ने कहा- जनता झूठे सपने दिखाना बंद करो
कमलनाथ ने आगे लिखा- ‘जनता को झूठे- लच्छेदार भाषण परोसकर मूर्ख ना समझें, अपनी सत्ता लोलुपता के लिये सौदेबाजी से जनादेश का अपमान कर राजनीति को कलंकित ना करे, जनहित उसके लिये सदैव सर्वोपरि हो तो जनता उसे हमेशा सर आंखों पर बैठाती है, अपने सर का ताज बनाती है, उसको घुटने टेकने की कभी जरूरत ही नहीं पड़ती है।’
‘विकास तभी कर पाऊंगा, जब मेरी सरकार रहेगी’
यहां पर सीएम शिवराज ने कहा था कि ‘‘कांग्रेस सरकार के समय जब भी कोई विधायक, मंत्री अपने क्षेत्र के विकास की बात करते थे, कमलनाथ के पास एक ही जवाब होता था पैसे नहीं हैं। लेकिन मामा कहता है विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है। जो पैसे की कमी का बहाना लेकर हाथ पर हाथ रखकर बैठ जाए, वो नेता कैसा? नेता तो वही है जो आड़े वक्त पर लोगों के काम आए। जो मुसीबतों के बीच से रास्ता निकाल ले। मैं आपको वचन देता हूं कि विकास में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा और जनता की जरूरत के लिए कभी पैसे की कमी को आड़े नहीं आने दूंगा। लेकिन ये तब होगा, जब हमारी सरकार रहेगी।’’

कांग्रेस के पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए लिखा- लोकतंत्र की हत्या का पाप मामा माफ करने योग्य नहीं है, बीजेपी के कार्यकर्ता भी आपको माफ नहीं करेंगे… सत्ता का लालच बाप रे बाप!