Corona VirusMadhya Pradesh

मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में मृतकों का रिकॉर्ड दें शिवराज सरकार: कमलनाथ

प्रदेश में कोरोना से हुई मौतों के आंकड़े को फर्जीवाड़े को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. पीसीसी चीफ कमल नाथ ने कहा है कि शिवराज सरकार प्रदेश के सभी मुक्तिधाम तथा कब्रिस्तानों के रिकॉर्ड सार्वजनिक करे. सब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

कमल नाथ ने आगे कहा, सरकार बताये कि महामारी की इस दूसरी लहर में प्रदेश में अभी तक कुल कितनी मौतें हुई? कमल नाथ ने अनुग्रह राशि बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड के कारण जिन भी लोगों की मृत्यु हुई है , उन्हें एक लाख के स्थान पर पाँच लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाए. कमल नाथ ने योजना में सरकारी आंकड़ों को आधार नहीं बनाने की बात कही है. कमल नाथ ने कहा है कि इस योजना में सरकारी आँकड़े वाले ही नहीं अपितु कोरोना और कोरोना जनित बीमारियों से मृत प्रदेश के सभी व्यक्तियों के नामो को उनके परिवार के शपथ पत्र के आधार पर शामिल किया जाए.