BhopalMadhya Pradesh

जनता को सुनहरे सपने दिखाने से पीछे नहीं हटते शिवराज सरकार

मध्य प्रदेश की रैगांव सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनज़र सीएम शिवराज सिंह चौहान आज जनदर्शन यात्रा पर निकले। जन आशिर्वाद यात्रा के शुरू होने से पहले सीएम ने सतना के शिवराजपुर में जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सभा स्थल पर मौजूद जनता को सुहाने सपने दिखाते हुए यह वादा किया कि तीन साल के भीतर प्रदेश के हर घर नल से जोड़ दिया जाएगा। यानी नलों के ज़रिए राज्य सरकार तीन सालों में प्रदेश के हर घर में पानी पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।

मुख्यमंत्री ने सभा के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि प्रदेश के हर गांव में नल जल योजना के माध्यम से नल लगाकर घर-घर जल पहुंचाया जायेगा। अगले तीन साल में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। सीएम शिवराज ने शिवराजपुर में बिजली सब-स्टेशन लगाने की भी घोषणा की। सीएम ने कहा कि शिवराजपुर में बिजली का सब-स्टेशन बनाया जाएगा जिससे बिजली की निर्बाध आपूर्ति हो। हम यहाँ मुख्यमंत्री हाट-बाजार बनाएंगे। सीएम ने यह भी कहा कि वर्ष 2023 तक किसी भी हालत में शिवराजपुर में बरगी बांध का पानी लेकर आएंगे।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सामान्य वर्ग आयोग का गठन किया गया है। यह सामान्य वर्ग के कल्याण, शिक्षा और रोजगार की योजना बनाएगा। सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास किये जायेंगे। जनता को संबोधित करने के बाद सीएम अपनी जनदर्शन यात्रा पर निकल पड़े। गांवों के भ्रमण के दौरान सीएम का काफिला जगह-जगह रुका और मुख्यमंत्री ने लोगों को संबोधित किया।