BhopalMadhya Pradesh

शिवराज बोले- प्लाज्मा डोनेट करूंगा, मंत्री विश्वास सारंग भी कोरोना संक्रमित

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा डोनेट करने की बात कही हैं। वहीं मध्यप्रदेश के एक और मंत्री विश्वास सारंग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। लक्षण आने के बाद उन्होंने अपना सैंपल दिया था। तीन दिन पहले रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया था, जबकि रविवार को उनकी दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्वीट करके भी दी है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि “मेरे शरीर में कोरोना के एंटीबॉडीज डेवलप हो गए होंगे, मैं प्लाज्मा डोनेट करूंगा।”
मध्यप्रदेश शासन के मेडिकल एजुकेशन और गैस राहत मंत्री विश्वास सारंग ने फोन पर बताया कि चार दिन पहले उन्हें कुछ लक्षण आने शुरू हुए। डॉक्टरों को दिखाने के बाद कोरोना टेस्ट कराया। इसके साथ ही खुद को रातीबड़ स्थित अपने फार्म हाउस में होम आइसोलेशन में कर लिया। रविवार को दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं ठीक हूं।