शिवराज बोले, 2018 में सिंधिया की वजह से सीएम नहीं बन सका
भोपाल। राजनीति में कब कौन किसका दुश्मन और कौन दोस्त बन जाए कहा नहीं जा सकता। आजकल मध्यप्रदेश की राजनीति में नई दोस्ती का रंग शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया में देखने को मिल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि 2018 में सिंधिया की वजह से 2018 विधानसभा में मुख्यमंत्री बनते बनते रह गया था।
मुख्यमंत्री भोपाल में आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही। शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ”लोग हमसे कहते थे मामा गिरा दो सरका। जब महाराज को गुस्सा आ गया, तो हमने गिरा दी सरकार।” शिवराज ने कहा, ”कमलनाथ अब एक घंटे के लिए सीएम बनना चाहते हैं।”
इसी कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ”अब हम बीजेपी के सिपाही हैं. मैं और आप शिवराज जी और वीडी शर्मा जी के आदेश का पालन करेंगे। ” वहीं शिवराज सिंह चौहान और विष्णु दत्त शर्मा की ओर इशारा करते हुए सिंधिया ने कहा, ”इन कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान की जिम्मेदारी अब आपकी है. उपचुनाव में सभी 24 सीटें जीतकर हम कांग्रेस की सफाई करेंगे।”