By-electionMadhya Pradesh

उपचुनाव का घमासान : शिवराज ने किया फसल बीमा की पूरी राशि दिलाने का वादा, कमलनाथ कर्जमाफी का पूरा हिसाब देने को तैयार

भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर दावों और वादों का दौर तेज होता जा रहा है। किसानों को लुभाने के लिए सीएम शिवराज फसल बीमा की पूरी राशि दिलाने का दावा कर रहे हैं वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ अपने कार्यकाल में किसानों के कर्ज माफी का पूरा हिसाब देने की बात जनता के बीच रख रहे हैं।
सीएम शिवराज ने कहा सरकार किसानों का पक्ष बीमा कंपनियों के सामने मजबूती से रखेगी। शिवराज ने बताया कि केंद्रीय उर्वरक मंत्री सदानंद गौड़ा और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात कर प्रदेश में यूरिया आवंटन बढ़ाने का अनुरोध किया है। यूरिया का आवंटन 18 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 22 लाख मीट्रिक टन करने की मांग की है। बैठक में बताया गया कि खरीफ-2019 में 1 अक्टूबर तक 14.40 लाख किसानों को 2628 करोड़ रुपए दावा राशि का भुगतान किया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हाटपिपल्या मंडी परिसर में चुनावी सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि शिवराजजी को किसानों का दुःख नहीं दिखता। नौजवानों की आवाज नहीं सुनाई देती, आंख नहीं चलती, कान नहीं चलते, बस मुंह बहुत चलता है। कमलनाथ ने कहा-इन्हें मंच दे दो, माइक दे दो, इनकी झूठ की कथा शुरू हो जाती है। कमलनाथ ने कहा कि हमने तो वोट से सरकार बनाई थी और इन्होंने नोट से बना डाली।
शिवराज मुझसे 15 महीनों का हिसाब मांगते हैं, मैं हिसाब देने के लिए तैयार हूं। जनता के सामने आ जाएं और खड़े हो जाएं। कमलनाथ ने कहा कि कोविड हुआ तब मोदी जी कहते थे 20 लाख करोड़ रु दिए, मैं पूछना चाहता हूं किसी के खाते में 20 रु भी आए क्या। ये सिर्फ ध्यान मोड़ने की राजनीति में उस्ताद हैं, पाकिस्तान की बात करने लग जाएंगे। तो कभी चीन की बात तो कभी राष्ट्रवाद की बात करने लग जाएंगे।