शिवराज है धोखेबाज, किसानों के साथ कर रहे हैं मज़ाक – कमलनाथ
भोपाल: राज्य के पूर्व सीएम और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शिवराज सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है. पहले सरकार ने किसानों को खराब फसल का मुआवजा नहीं दिया और अब फसल बीमा योजना के नाम पर किसानों को 1 और 2 रुपए दे रही है.
बता दें कि शिवराज सरकार ने 18 सितंबर को एक क्लिक पर प्रदेश के किसानों को पिछले साल का फसल बीमा दिया था. हालांकि कई जिलों के किसानों के खाते में 4 रुपए से 7 रुपए तक गए हैं. इसको लेकर किसान राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इस पर किसानों को कांग्रेस का पूरा समर्थन मिल रहा है.
वहीं, राज्य सरकार ने किसानों के इस आरोप को पूरी तरह से खारिज किया है. सरकार का कहना है कि बीमा कंपनियों द्वारा मूल्यांकन में त्रुटियों की वजह से ऐसा हो रहा है. इसके अलावा सरकार पर भारतीय किसान संघ ने बीमा राशि के सर्वे और वितरण पर सवाल उठाए हैं. किसान संघ का कहना है कि बीमा वितरण कैसे हुआ है? किसान को सिर्फ 4 ,10, 20 रुपये तक की ही राशि प्राप्त हुई है. उन्होंने बीमा राशि सर्वे पर भी प्रश्न चिन्ह लगाया और बीमा कंपनी की कार्यशैली पर सवाल उठाए.