Madhya PradeshNews

विधानसभा में शिवराज ने खुद माना 27 लाख किसानों का कर्ज कांग्रेस ने माफ किया, लेकिन जनता में नहीं बोलेंगे: कमलनाथ

विधानसभा में शिवराज ने खुद माना 27 लाख किसानों का कर्ज कांग्रेस ने माफ किया, लेकिन जनता में नहीं बोलेंगे: कमलनाथ

बुरहानपुर/नेपानगर। पूर्व सीएम कमलनाथ ने नेपानगर सभा में सुरक्षा घेरा तोड़कर जनता का अभिवादन करने पहुंचे। मंच से उन्होंने कहा इनकी आंख नहीं चलती, कान नहीं चलते, मुंह बहुत चलता है। शिवराजसिंहजी कहते हैं कोका कोला पीते हैं, हां मैं पीता हूं, अगर मैं कोका कोला पीना बंद करू, तो क्या ये नेपा मिल चालू हो जाएगी, क्या किसानों की आत्महत्या बंद हो जाएगी।
15 से 20 दिन पहले विधानसभा में शिवराजजी ने खुद स्वीकार किया कि 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया, दूसरी किस्त चल रही थी, तीसरी किस्त शुरू होने वाली थी जून में। लेकिन वो जनता में नहीं बोलेंगे।
मप्र का नया इतिहास बनाएंगे
सीधे-साधे रामकिसन। सेवा करेंगे, कमलनाथ कंधे से कंधा मिलाकर करेंगे। नेपानगर, बुरहानपुर, मप्र का नया इतिहास बनाएंगे। सबसे ऊंचा झंडा हमारे नेपा का होना चाहिए।
यह प्रजातंत्र नहीं बिकाऊ का उत्सव है
बाबा साहब ने कभी अपने सपने में नहीं सोचा था कि देश में ऐसी भी राजनीति आएगी। उन्होंने संविधान में प्रावधान रखा था कि सांसद, विधायक ना रहे, निधन हो जाए तो उप चुनाव होगा। जहां सौदेबाजी के कारण या बिक जाए तो उप चुनाव आएगा। यह प्रजातंत्र का नहीं बल्कि बिकाऊ का उत्सव है।

शाहरुख-सलमान से मुकाबला करें शिवराज जी
कल शिवराजजी आएंगे तो वो कलाकारी करेंगे, कभी लेट जाते हैं मंच पर, कभी घुटने टेक लेते हंै। मैं तो कहता हूं शिवराजजी आप मुंबई जाइए, शाहरुख खान, सलमान खान से मुकाबला कीजिए। महाराष्ट्र के विधायक आए हैं, मैं कहता हूं ले जाइए इन्हें अपने साथ मुंबई में। कम से कम हमारे मप्र का नाम तो रोशन करेंगे एक्टिंग में।

पूर्व मंत्री बोले- पता होता कि यह खोटा सिक्का है तो ताप्ती में डाल देता
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने कहा- मुझे पता नहीं था कि यह (सुमित्रा) खोटा सिक्का हैं। पता होता तो ताप्ती में डाल देता। शुरुआत हमने की। मैं गुनहगार हूं। जिसके परिवार में खानदानी गद्दारी शामिल हो, जो झांसी की रानी का नहीं हो सका। देश की आजादी में अंग्रेजों के जूते-चप्पल उठाने वाला खानदार। हमारा और आपका क्या होगा। मीठाराम (नंदकुमारसिंह चौहान) कौड़ी के भाव नेपा मिल बेचने की कार्ययोजना बना रहे हैं।
40 मिनट तक हाथ जोड़कर मंच पर खड़े रहे रामकिसन
कांग्रेस प्रत्याशी रामकिसन पटेल मंच पर करीब 40 मिनट तक हाथ जोड़कर एक ही मुद्रा में खड़े रहे। इस बीच पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, फिर राहुलसिंह और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ का भाषण हुआ। रामकिसन दोपहर 2.10 बजे से 2.50 बजे तक मंच से संबोधन के समय कभी नेता के इस ओर तो कभी उस ओर खड़े रहे।