Gwalior newsMadhya Pradesh

शिवराज सरकार शराब की करायेगी होम डिलीवरी

ग्वालियर: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार शराब की होम डिलीवरी की योजना पर अमल की तैयारी कर रही है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक नई आबकारी नीति में इसका मसौदा लगभग तैयार हो चुका है. इसपर सीएम शिवराज की मुहर लगते ही प्रदेशवासी ऑनलाइन ऑर्डर करना शुरू कर देंगे. हैरान करने वाली बात यह है कि जिस बीजेपी ने विपक्ष में रहने के दौरान तत्कालीन कमलनाथ सरकार के ऐसे ही प्रस्ताव को लेकर हंगामा किया था, आज उसी की सरकार इसे लागू करने जा रही है.बीजेपी की इस विरोधाभासी नीति पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने करारा तंज़ किया है. उन्होंने शिवराज सरकार को शराब प्रेमी तक करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट किया है, ‘एक तरफ़ तो बातें कभी शराबबंदी की , कभी शराब की दुकानो को कम करने की , कभी शराब के ख़ात्मे की लेकिन दूसरी तरफ़ काम निरंतर शराब के व्यवसाय को बढ़ाने का? कभी शराब की दुकाने बढ़ाने का प्रस्ताव और अब होम डिलेवरी की तैयारी?’कमलनाथ ने आगे लिखा, ‘मै तो शुरू से कहता हूँ कि शिवराज सरकार में लोगों को घर-घर राशन भले ना मिले लेकिन शराब ज़रूर मिलती है. शराब प्रेमी शिवराज सरकार में कोरोना महामारी में भी भले धार्मिक स्थल बंद रहे, व्यापार- व्यवसाय बंद रहे , शादी के आयोजन नहीं हुए, कर्फ़्यू रहा लेकिन शराब की दुकानें देर रात तक निर्बाध रूप से चालू रहीं.