चुनाव आयोग के निर्देश के तहत 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले, ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले
भोपाल: मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. मंगलवार रात जारी हुए आदेश में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इन तबादलों में ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर को बदल दिया गया है. इन तीनों संभाग के कमिश्नर को मंत्रालय से अटैच किया गया है और उन्हें सचिव बनाया गया है. जबकि संभाग में नए कमिश्नर की नियुक्ति कर दी गई है. ग्वालियर के कमिश्नर एम.बी ओझा मंत्रालय में सचिव बनाए गए हैं. उनकी जगह अब आशीष सक्सेना ग्वालियर संभाग के नए कमिश्नर होंगे. इसी तरह सागर संभाग के कमिश्नर जनक जैन को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है.
उनकी जगह अब मुकेश शुक्ला सागर के नए कमिश्नर होंगे. वहीं जबलपुर के कमिश्नर रहे महेश चौधरी को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है. उनकी जगह अब बी चंद्रशेखर जबलपुर संभाग के नए कमिश्नर होंगे. दरअसल कुछ वक्त पहले चुनाव आयोग की तरफ से निर्देश जारी किए गए थे कि अगले छह महीने में रिटायर होने वाले और तीन साल से ज्यादा समय से जमे अधिकारियों को जिलों से हटाया जाए. ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग के कमिश्नर का तबादला इसी से जोड़कर देखा जा रहा है.
यह अधिकारी बदले गए
- 14 आईएएस अधिकारियों की नई पदस्थापना
- ग्वालियर, सागर, जबलपुर संभाग के कमिश्नर बदले गए
- ग्वालियर कमिश्नर एमबी ओझा मंत्रालय में सचिव बनाए गए
- आशीष सक्सेना ग्वालियर संभाग के नए कमिश्नर होंगे
- जनक जैन सागर संभाग के कमिश्नर मंत्रालय में सचिव बनाए गए
- मुकेश शुक्ला सागर के नए कमिश्नर होंगे
- महेश चौधरी जबलपुर कमिश्नर मंत्रालय में सचिव बनाए गए
- बी चंद्रशेखर जबलपुर संभाग के नए कमिश्नर होंगे
- एम के अग्रवाल आयुक्त सहकारी संस्थाएं बनाये गए
- मसूद अख्तर, गृह विभाग में सचिव बनाए गए
- संजीव सिंह, आयुक्त आदिवासी विकास बनाए गए
- शिल्पा गुप्ता, उप सचिव, पंचायत एवं ग्रामीण विकास
- सूफिया फारूकी, सीईओ, रोजगार गारंटी परिषद
- प्रीति मैथिल, संचालक, कृषि विभाग
- गणेश शंकर मिश्रा, आयुक्त, संस्थागत वित्त
- षणमुख प्रिया, सीईओ, राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड