Madhya Pradesh

शिवराज सरकार को बेरोजगारी और महंगाई की तरफ ध्यान देना चाहिए – दिग्विजय सिंह

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर हमला किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी अपने चरम पर है. लेकिन शिवराज सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है. विधानसभा में लव जिहाद बिल पास होने पर उन्होंने कहा जहां बेरोजगारी बड़ा मुद्दा है. व्यापम का दूसरा अध्याय शुरू हो गया है, मंहगाई बढ़ रही, गैस-पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, सरकार के पास छात्रवृत्ति बांटने के लिए पैसा नहीं है, इन परिस्थितियों में सरकार को लव जिहाद की पड़ी हुई है. दिग्विजय सिंह ने कहा सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम, कब्रिस्तान-श्मशान और हिंदुस्तान-पाकिस्तान के अलावा भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है.

निजीकरण के रास्ते पर शिवराज सरकार

दिग्विजय सिंह ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोडमैप पर सवाल खड़े किये. उन्होंने कहा कि राज्य में 2004 से बीजेपी सरकार है. बीजेपी विकास का वादा करती आ रही है. लेकिन विकास करने में वो अब और कितना समय लेगी. राज्य सरकार ने 5 हजार हाई स्कूल बंद करने का फैसला कर लिया है. 15 किलोमीटर तक के दायरे के हाई स्कूल बंद किए जा रहे हैं. शिवराज सरकार पूरी तरह से निजीकरण के रास्ते पर चल रही है. निजी लोगों को स्कूल की संपत्ति बेची जा रही है. अब मंडियों को बेच रहे हैं. बीजेपी वाले हिंदू मुस्लिम करते हुए देश की संपत्ति बेचने के एजेंडे में लगे हैं.