BhopalMadhya Pradesh

शिवराज सरकार है किसान विरोधी – पीसी शर्मा

भोपाल: गुना में किसानो के साथ की गई पुलिस की बर्बरता को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधा है. पीसी शर्मा ने कहा कि गुना मे एक दलित किसान परिवार को मारा गया, बच्चों को मारा गया. पुलिस का काम बचाने का है, वह पिटाई कर रही है. गुना पुलिस दबंगों के प्रभाव में है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया की सोच दलित व किसान विरोधी है.

पीसी शर्मा ने शिवराज पर निशाना साधते हुए कहा, ”मुख्यमंत्री खुद को किसान पुत्र कहते हैं. उनके राज में किसान को पीटा जाता है, जो अपनी फसल के लिए लड़ाई लड़ रहा था. राहुल गांधी जी को ट्वीट करना पड़ा. घटना के 24 घंटे बाद जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ट्वीट करते हैं तब सरकार ने कलेक्टर, एसपी पर एक्शन लिया. क्या जब तक सिंधिया ट्वीट नहीं करेंगे किसी पर एक्शन नहीं लिया जाएगा?”

कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा, ”क्या उस क्षेत्र मे किसी का बाल बांका नहीं कर सकते? यह बीजेपी की आपसी लड़ाई है. कलेक्टर, एसपी की पोस्टिंग लेन-देन कर होती है. इसलिए उनको तुरंत हटाया नहीं बल्कि 24 घंटे बाद हटाया.” गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस आरोप कि ”पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के समय के अधिकारी थे” पर पीसी शर्मा ने कहा, ”कमलनाथ ने किसानों को संरक्षण दिया है. उनके हित के लिए जो बन सका, वो सब कुछ किया.” लेकिन यह शिवराज सरकार किसान विरोधी है.

उन्होंने शिवराज सरकार पा आरोप लगाते हुए कहा कि, जिस जमीन पर खेती करके गरीब परिवार अपना पेट पाल रहा था, उसे अब सिंधिया और शिवराज माफियाओं के हाथों नीलाम कर देंगे.