BhopalMadhya Pradesh

शिवराज सरकार 5 महीने से कर रही कमलनाथ के 15 महीनों की तुलना

भोपाल। मध्य प्रदेश की सियासत में अब तक 15 साल बनाम 15 महीने की सियासत की जगह अब 15 महीने बनाम 5 महीने ले ले ली है। प्रदेश की शिवराज सरकार अपने 5 महीने के कार्यकाल की उपलब्धि अब जनता को बताने का काम करेगी।


कोरोना संकटकाल में शिवराज सरकार के लिए गए फैसलों को अब घर-घर तक प्रचारित करने का प्लान बीजेपी तैयार कर रही है. प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर कमल पटेल का कहना है कि कोरोना संकटकाल में भी केंद्र की मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार ने कई बड़े फैसले आम लोगों के हित के लिए लिए हैं। और अब इसकी जानकारी सोशल मीडिया के साथ ही आम लोगों तक घर- घर पहुंचाने का काम होगा।

कैबिनेट मिनिस्टर कमल पटेल के मुताबिक, शिवराज सरकार ने 5 महीने के कम समय में किसान, युवा और श्रमिकों समेत बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़े फैसले लिए हैं और अब इन फैसलों की जानकारी जनता को दी जाएगी।

कांग्रेस ने कहा प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट कर दी
शिवराज सरकार के 5 महीने की उपलब्धि बताने पर कांग्रेस ने निशाना साधा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि बीते 5 महीनों में प्रदेश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है। बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई है. बिजली के भारी भरकम बिल से लोग परेशान हैं और ऐसे में उपलब्धि नहीं विफलता गिनाने का काम होना चाहिए। कांग्रेस पार्टी लोगों को बीजेपी सरकार के फैसलों की हकीकत बताने का काम करेगी। दरअसल, प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है और ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस के बीच शह और मात का खेल जारी है