BhopalMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में भाजपा बनी शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा

सिंधिया के जाते ही बनी तीन भाजपा

पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के दल बदल पर तंज कसते हुए कहा है कि उनके जाते ही कांग्रेस में गुटबाजी खत्म हो गई. मगर भाजपा में एक गुट और बढ़ गया है. आज प्रदेश में तीन भाजपा है. शिवराज भाजपा, महाराज भाजपा और नाराज भाजपा.

परिवारवाद ने बढ़ाई भाजपा युवामोर्चा की मुश्किलें

मध्यप्रदेश भाजपा के आधा दर्जन मोर्चों की टीम तो घोषित हो चुकी है लेकिन लेकिन युवा मोर्चा की कार्यसमिति को लेकर खींचतान की बनी हुई है. यूथ ब्रिगेड की टीम में जगह पाने के लिए पार्टी के कई बड़े नेताओं के पुत्र कतार में हैं. यह परिवारवाद अब पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है.

मिर्ची बाबा की सक्रियता से राजनीति गरमाई

महामंडलेश्वर वैराग्यानंद गिरी महाराज ‘मिर्ची बाबा’ एक बार फिर चर्चा में हैं. मिर्ची बाबा ने बुधवार को भोपाल में अपने आश्रम में शिवजी का एक लाख पुष्पों से पूजन किया. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ भी शामिल हुए. कमलनाथ की उपस्थिति के कारण इस पूजा के राजनीतिक अर्थ तलाशे जा रहे हैं.