पति राज कुंद्रा के सामने आते ही भड़क गईं शिल्पा शेट्टी
पोर्न फिल्म बनाने के मामले में गिरफ्तार व्यापारी राजकुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी नाराज हैं. अश्लील फिल्मों के निर्माण से जुड़े मामले में जब मुंबई पुलिस राज कुंद्रा को लेकर उनके घर जांच के लिए पहुंची तो शिल्पा शेट्टी सबके सामने ही उन पर भड़क पड़ीं. उन्होंने दो टूक सवाल दागा, जब हमारे पास सब कुछ है, तो फिर ये सब करने की क्या जरूरत थी? माना जा रहा है कि पोर्न फ़िल्म केस में गिरफ्तार राजकुंद्रा से उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी बुरी तरह से नाराज हैं. राजकुंद्रा की वजह से उन्हें रोज तमाम सवालों का सामना करना पड़ रहा है.
राजकुंद्रा के सामने आते ही भड़क गयीं शिल्पा
ये वाकया शुक्रवार की शाम का है. जब मुम्बई पुलिस की टीम आरोपी राज कुंद्रा को उनके घर ले गई थी. टीम ने घर की तलाशी ली और शिल्पा शेट्टी का बयान भी दर्ज किया.अश्लील फ़िल्म कांड में पति का नाम आने से दुखी शिल्पा को पति को सामने देखते ही आंसू आ गए और वो बिफ़र पड़ीं. शिल्पा ने राज कुंद्रा से कहा, “हमारे पास ऊपर वाले का दिया सब कुछ है तो फिर ऐसी कौन सी जरूरत थी, जो ये सब करना पड़ा ? इससे परिवार का नाम भी खराब हुआ और मुझे कई प्रोजेक्ट छोड़ने पड़े”
जांच में सहयोग नहीं कर रहे राज – मुंबई पुलिस
इस बीच राज कुंद्रा और रायन थोर्प की दूसरी बार पुलिस हिरासत खत्म हो रही है. पुलिस के मुताबिक, राज कुंद्रा जांच में सहयोग नही कर रहे हैं इसलिए पुलिस अदालत से कुंद्रा की पुलिस हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी. इसके साथ ही बांबे हाई कोर्ट में कुंद्रा की अर्जी पर सुनवाई होगी. राज कुंद्रा ने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है.
मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच का कहना है कि कुंद्रा पोर्न फिल्म निर्माण में सक्रियता से लिप्त थे औऱ इसके लिए ब्रिटेन में अपने रिश्तेदार की एक कंपनी के साथ जुड़े हुए थे. मुंबई पुलिस ने कहा है कि उसके पास कुंद्रा की संलिप्तता को लेकर लेनदेन और इलेक्ट्रानिक साक्ष्य मौजूद हैं.
शिल्पा की भी हो रही है जांच
मामले की जांच कर रही मुम्बई प्रॉपर्टी सेल मामले में शिल्पा शेट्टी की भूमिका की भी जांच कर रही है. इसलिए अब तक दो बार शिल्पा शेट्टी से उनके घर पर ही पूछताछ हो चुकी है लेकिन अभी तक शिल्पा शेट्टी के खिलाफ सीधे कोई सबूत नही मिला है. ये भी साफ नही हो पाया है कि वो अपने पति के अपराध में कथित रूप से शामिल होने के बारे में जानती थी या नही?
पुलिस सूत्रों की माने तो अब तक पूरे मामले में शिल्पा शेट्टी की कोई सक्रिय भूमिका नहीं मिली है। कोई इलेक्ट्रॉनिक सबूत नहीं, कोई वित्तीय सबूत नहीं, कोई दस्तावेज अब तक नहीं दिखा है कि शिल्पा का ऐप के पोर्न रैकेट से कोई लेना-देना था, जिस पर सामग्री अपलोड की गई थी.
किसी भी आरोपी या पीड़िता के बयान में भी उसका नाम नही आया है.इसलिए मुंबई पुलिस अब इस बात पर फोकस करने जा रही है कि आखिर क्यों शिल्पा ने 2020 में वियान कंपनियों के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया. मुंबई पुलिस शिल्पा के खातों की वित्तीय ऑडिटिंग भी करा रही है. शायद उससे कोई लिंक मिल सके.