Gwalior newsMadhya Pradesh

किसानों के धरना स्थल पर पर लिए गये सात फेरे

मध्य प्रदेश एक अनोखा प्रदेश है. यहाँ कुछ न कुछ अनोखा होता ही रहता है. अब मध्य प्रदेश के रीवा में एक अनोखी शादी देखने को मिली. यहां एक जोड़े ने किसान आंदोलन के बीच धरना स्थल पर ही सात फेरे लिए. यहां करहिया मंडी में पिछले 75 दिनों से किसान तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष और मध्य प्रदेश किसान सभा के महासचिव रामजीत सिंह ने अपने बेटे सचिन सिंह की शादी आंदोलन स्थल पर ही संपन्न कराई.
दूल्हे के पिता रामजीत सिंह का कहना है कि धरना स्थल पर मैंने अपने बेटे के विवाह का आयोजन कर सरकार को यह संदेश दिया कि हम शादी और अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों में भी धरना स्थल नहीं छोड़ने वाले. इतना ही नहीं दूल्हे के पिता ने कहा कि इस विवाह समारोह में मिलने वाली उपहार राशि भी किसान आंदोलन के लिए दान कर दी जाएगी.