BhopalMadhya Pradesh

अनूठा फैसला : फीस जमाकर और नौकरी दिलाने का वादा कर दी मोबाइल चुराने की सजा

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में मोबाइल चोरी और उसकी सजा का अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जिसकी सभी लोग जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। घर से महंगा मोबाइल चोरी होने के बाद जब चोरी के कारण का पता चला तो मोबाइल मालिक ने 12वीं की छात्रा की स्कूल में फीस जमाकर और उसे भविष्य में नौकरी दिलाने का वादा कर उसके सहयोग करने की सजा दी। पुलिस से इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं का भी आग्रह किया।


इंदौरा के सुदामा नगर में रहने वाले डिटेक्टिव धीरज दुबे के घर से 2 अगस्त को उनका महंगा मोबाइल चोरी हो गया था। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर उन्हें घर में काम करने वाली बाई की 16 साल बेटी पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने द्वारकापुरी थाने में आवेदन दिया। पुलिस मोबाइल चोरी की घटनाओं पर गंभीरता नहीं बरतती, इस केस में भी ऐसा ही हुआ।


धीरज ने खुद पड़ताल की तो पता चला कि बाई की लड़की 2 अगस्त से ही गायब थी। उसे बुलाकर बात करने पर पहले वो इंकार करती रही लेकिन सामाजिक बदनामी और भविष्य बर्बाद होने की बात पर उसने सच्चाई बताई। उसने बताया कि पापा के पास फीस भरने के लिए पैसे नहीं थे इसलिए मोबाइल चुराकर एक दोस्त को दिया था। उसने ढाई हजार रुपए में एक दुकान पर गिरवी रख दिया।


धीरज दुबे ने पुलिस को सूचना देकर मोबाइल शॉप से मोबाइल छुड़वाया। बाद में छात्रा की फीस भी भर दी। दुबे ने बताया कि वह 11वीं में 71 प्रतिशत अंक लाई थी। लॉकडाउन के कारण उसके माता-पिता फीस नहीं भर सके इसलिए उसने चोरी की। उसकी नासमझी के कारण मोबाइल में जितना भी डाटा था, सब खत्म हो गया, क्योंकि मोबाइल चुराने के बाद उसने फ्लाइट मोड पर डाला और सिम तोड़कर फेंक दी थी। धीरज ने उसे पढ़ाई के बाद जॉब दिलवाने का वादा किया है।