Religious

सांप को सपने में देखना यानी आफत मोल लेना

दोस्तों इस दुनिया में हर एक चीज का मतलब है. कई लोग सपनों को ये कहकर नकार देते है की सपना कुछ नहीं होता है ये तो बस सोई हुई आँख का पानी है. अगर ऐसा होता तो सपने क्यों आते. या फिर ये सपने एक बीमारी होती तो डॉक्टर अभी तक इसका इलाज ढूँढने में असमर्थ क्यों है? अक्सर हमारे सपनों में कई जीव जंतु दिखाई देंते हैं. क्या आपने सपने में सांप को मारते देखा है तो इसके पीछे का कारण जानना भी दोस्तों बहुत जरूरी है.

सांप को मारने का फल जन्मों-जन्मों चुकाना पड़ता है

हिंदू धर्म शास्त्रों में किसी भी जीव की हत्या को पाप माना गया है. अगर कोई भी व्यक्ति किसी को बिना वजह मारता है तो उसे इसका फल भोगना पड़ता है. हिंदू धर्म में ऐसा कहा गया है कि सांपों को नहीं मारना चाहिए. सांप की हत्या का फल कई जन्मों तक भुगतना पड़ता है.

परेशानी आपका पीछा नहीं छोड़ती हैं

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सांपों को मारने या हानि पहुंचाने वाले व्यक्ति को इस पप से छुटकारा नहीं मिलता. जो लोग ऐसा करते हैं, उनकी जन्म कुंडली में अगले साल कालसर्प योग बनता है, जिसकी वजह से उस व्यक्ति का जीवन परेशानियों से भरा रहता है. तमाम कोशिशों के बावजूद उसे कभी भी सफलता नहीं मिलती. व्यक्ति के जीवन में हमेशा परेशानियां रहती है. इसीलिए हमें किसी भी जीव को ना तो परेशान करना चाहिए और ना ही उसकी हत्या करनी चाहिए.

भविष्य से जुड़ी कई घटनाओं को बताता है?

18 पुराणों में से एक गरुड़ पुराण में कहा गया है कि जिस घर में सांप निवास करते हैं उस घर को तत्काल छोड़ देने में ही भलाई है. नहीं तो किसी सदस्य की अकाल मृत्यु हो सकती है. सांप का सपने में आना भविष्य से जुड़ी कई घटनाओं की तरफ इशारा करता है. अगर आप अपने सपने में काला सांप देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आपके जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है. जबकि सफेद सांप दिखाई देने का अर्थ है कि आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है.