Gwalior newsMadhya Pradesh

टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 25 जनवरी से

ग्वालियर: कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण 25 जनवरी से शुरू होगा. इस बार तीनगुना अधिक केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे. पहले चरण में सिर्फ चार केंद्रों पर 100-100 हेल्थ वर्कर को टीका लगवाने के लिए बुलाया गया था. इस बार 13 केंद्रों पर 100-100 हेल्थ वर्कर को बुलाया जाएगा. नई गाइडलाइन के तहत भोपाल से जिन हेल्थ वर्कर के नाम सूची में शामिल किए जाएंगे, यदि वे टीका लगवाने के लिए दोपहर 3 बजे तक उपस्थित नहीं होते हैं तो केंद्रों पर मौजूद स्टाफ या दूसरे हेल्थ वर्कर को टीके लगाए जाएंगे.

इन 13 केंद्रों पर लगेंगे टीके

1-जेएएच में

2 स्थान2-जिला चिकित्सालय मुरार

3-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भितरवार

4-सिविल अस्पताल डबरा

5-आयुर्वेदिक हॉस्पिटल आमखो

6-आरजेएन अपोलो स्पैक्ट्रा हॉस्पिटल

7-बीआईएमआर हॉस्पिटल

8-कैंसर हॉस्पिटल

9-कल्याण हॉस्पिटल पड़ाव

10-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरई

11-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उटीला

12-बीएसएफ टेकनपुर