मास्क नहीं पहनने पर एसडीएम ने ठेलेवाले के चेहरे पर फेंका पानी; कलेक्टर ने पद से हटाया
ग्वालियर। ग्वालियर में में मास्क नहीं पहनने वालों के साथ जिला प्रशासन के अजब रवैये का सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो चर्चा में है। इसमें एसडीएम झांसी रोड एक ठेले वाले के मास्क नहीं पहने होने पर मुंह पर पानी फेंकते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। कलेक्टर ने आदेश जारी कर एसडीएम को पद से हटा दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद से एसडीएम का मोबाइल बंद आ रहा है।
रविवार शाम को सिटी सर्कल में एसडीएम के मार्ग दर्शन में टीमें बिना मास्क के बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई के लिए निकलीं थी। एसडीएम झांसी रोड अनिल बनवारिया फूलबाग एरिया में पहुंचे तो वहां एक सिंघाड़े का ठेला लगाने वाला बिना मास्क के मिला। एसडीएम ने उसे पास आने के लिए कहा तो वह भागने लगा। ठेले का चक्कर लगाने लगा। इस पर एसडीएम अनिल बनवरिया ने उसी की बाल्टी से पानी भरकर चेहरे पर फेंक दिया। इसके बाद दो बार ऐसा और किया गया है। पर ये बात सोमवर दोपहर सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद काफी चर्चा में आई है। अभी इस पर एसडीएम का कहना है कि मास्क पहनना उसी ठेले वाले के लिए जरूरी था। इसके साथ ही कलेक्टर दवारा तीन दिन में जवाब भी मांगा गया है।
एक दिन पहले युवक के बाल पकड़े थे
एसडीएम अनिल बनवारिया आम लोगों से पहले भी अभद्रता करते रहे है। सोमवार को ठेले वाले के मुंह पर पानी फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद एक फोटो भी सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें वे फूलबाग पर टेम्पो में बैठे एक युवक के बाल पकड़े हुए है। बताया जाता है कि एसडीएम ने पहले युवक को मास्क पहनने के लिए कहा और फिर बाल पकड़कर पूछा कि बता कल से मास्क पहनेंगा या नहीं। युवक ने कहा सर गलती हो गई है, अब बिना मास्क पहने कभी घर से बाहर नहीं निकलूंगा। इसके बाद युवक को उन्होंने जाने दिया।
100 रुपए से 500 तक के चालान
अभी ग्वालियर में मास्क नहीं पहनने पर प्रशासन 100 रुपए से लेकर 500 रुपए तक चालान बना रहा है। 3 दिन पहले क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में 500 रुपए के चालान पर सहमति बनी थी। यह प्रस्ताव शासन को अनुमति के लिए भेजा है। फैसला होना बाकी है।