सांवेर में सिंधिया का हुआ अनोखा विरोध, सड़कों पर उतरी झांसी की रानी
सांवेर में सिंधिया का हुआ अनोखा विरोध, सड़कों पर उतरी झांसी की रानी
इंदौर। मध्यप्रदेश के सांवेर में मंगलवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने पर चंद्रावती में की कुछ लड़कियों ने झांसी की रानी बनकर सिंधिया का विरोध किया। विरोध का यह अनूठा तरीका ऐसा था जिसे शायद सिंधिया ने भी शायद ही सोचा हो।
सांवेर के चन्द्रावतीगंज में आज ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी प्रत्याशी तुलसी सिलावट के समर्थन में सभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे। लेकिन उनकी ये सभा महज 15 मिनिट भी न चल सकी। वहीं दूसरी तरफ सिंधिया के विरोध के लिए कुछ स्थानीय लड़कियां झांसी की रानी की वेशभूषा में सड़क पर उतर आयीं और “मैं रानी लक्ष्मीबाई हूँ, सिंधिया परिवार मेरा हत्यारा है, सिंधिया परिवार के लोगों का यहां सांवेर में क्या काम, इन हत्यारों को यहां से भगाओ” के नारे लगाए। हालांकि ये लड़कियां कौन थीं कौन इन्हें यहां लेकर आया था, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं लग सकी। लेकिन राह चलते जिसने भी इन्हें देखा वह देखते ही रह गया।