सिंधिया का मेगा शो, रूट डायवर्ट, पुलिस अलर्ट, सड़कें चकाचक…
ग्वालियर खबर…
ग्वालियर. नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय प्रवास के लिए दिल्ली से ग्वालियर आ गए है. वह दोपहर तीन बजे निरावली तिराहे से विशेष रथ में सवार होकर शहर में प्रवेश करेंगे. केंद्र सरकार में दायित्व संभालने के बाद सिंधिया पहली बार ग्वालियर आ रहे हैं. प्रवेश द्वार से लेकर देवघर गोरखी और वापसी में महाराज बाड़े से लेकर जयविलास पैलेस जाने तक मार्ग में उनके अभूतपूर्व स्वागत की तैयारी की गई है. इधर कांग्रेस नेता पांच लाख काले गुब्बारे आसमान में छोड़कर सिंधिया का विरोध करने की तैयारी करे बैठे हैं. प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट व ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है केंद्रीय मंत्री सिंधिया का भोपाल-इंदौर से ज्यादा भव्य स्वागत उनके गृह नगर ग्वालियर में होगा. जिस रथ पर सिंधिया सवार होंगे वह इंदौर से बनाया गया है. यात्रा में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर, प्रभारी मंत्री, ऊर्जा मंत्री, मंत्री भारत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी व ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा साथ चलेंगे.
हाेर्डिग-बैनर व पोस्टर से पटा स्वागत यात्रा का मार्ग…
सात साल के लंबे अंतराल के बाद पुन: सिंधिया को केंद्र सरकार में दायित्व मिला है. भाजपा कार्यकर्ता व सिंधिया समर्थकों ने स्वागत यात्रा के मार्ग को होर्डिग-बैनर व पोस्टरों से पाट दिया है. स्वागत मार्ग पर 200 मंच बनाए गए हैं.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम…
कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को ध्यान रखते हुए बुधवार सुबह से ही पुलिस ने यात्रा के मार्ग पर मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार को एसपी अमित सांघी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर अंतिम रूप दिया.
यात्रा में शामिल होने इन मार्गो का करें उपयोग…
गुना, शिवपुरी, अशोक नगर, दतिया व डबरा से सिंधिया की स्वागत रैली में शामिल होने आने वाले सभी प्रकार के वाहन सीआरपीएफ कैंप नया गांव तिराहा, सिकरोदा, बाइपास होकर सिरौल टोल प्लाजा, मोहनपुर, बड़ा गांव लक्ष्मण गढ़ ब्रिज से होकर सीधे मुरैना बार्डर निरावली पहुंचेंगे.