सिंधिया ट्रस्ट खाली कराना चाहता है भूतेश्वर मंदिर
ग्वालियर : शब्दप्रताप आश्रम के पास स्थित भूतेश्वर महादेव मंदिर को सिंधिया ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर खाली कराने का प्रयास किया जा रहा है. जबकि यह मंदिर माफी औकाफ का है. यह आरोप पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंदिर के पुजारी अमन शर्मा व उनकी मां चंद्रवती शर्मा ने लगाए हैं.
उनका कहना है कि सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट इस मंदिर को खाली कराने के लिए पूर्व में हाईकोर्ट गया था. वहां पर प्रकरण हार गए और न्यायालय के निर्णय में यह मंदिर माफी औकाफ का साबित हुआ. इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई, जिसे न्यायालय ने खारिज कर दिया. इसके बाद इन लोगों ने शासकीय अधिकारियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर मंदिर को सिंधिया ट्रस्ट का बताकर इसका विक्रय कर दिया. अब इस मंदिर को खाली कराने के लिए प्रशासन व सिंधिया ट्रस्ट की ओर से दबाव बनाया जा रहा है. जबकि इस मंदिर में वर्तमान पुजारी चार पीढ़ी से पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की जीविका चला रहा है.
जानकारी मिलते कौशलेंद्र विक्रम सिंह, कलेक्टर ने कहा की ट्रस्ट द्वारा मंदिर खाली कराने की शिकायत मुझे नहीं मिली है. संबंधित जानकारी और शिकायत को वैरीफाई कराया जाएगा.