Gwalior newsMadhya Pradesh

सिंधिया समर्थक और बीजेपी जिलाध्यक्ष के बीच हुई तू-तू मैं-मैं

ग्वालियर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी में एक चौंकाने वाला वाकया सामने आया.यहाँ एक ऐसी घटना हुयी, जो आगे जाकर राज्य की राजनीति में बड़ा भूचाल ला सकती है. पिछले वर्ष कांग्रेस से दल बदलकर BJP में आए और राज्यसभा सांसद बने ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक और BJP के जिलाध्यक्ष आपस में उलझ गए. हालांकि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किसी तरह मामला शांत करा लिया. लेकिन यह घटना आगे आने वाले तूफान का संकेत भी मानी जा सकती है.

दरअसल हुआ यूँ कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भाजपा के अनुसूचित वर्ग के कार्यकर्ता रामवीर निगम के साथ उनके घर खाना खाने पहुंचे थे. यहीं इन दोनों वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में ही सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता उलझ गए.

वरिष्ठ नेताओं ने मामला कराया शांत
सिंधिया समर्थक हरिओम शर्मा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अंदर जाना चाह रहे थे, लेकिन जिलाध्यक्ष ने उन्हें रोक दिया. इस दौरान 10 मिनट तक दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई. हालांकि, वहां मौजूद सिंधिया समर्थक रघुराज कंषाना, रविप्रताप भदौरिया, पूर्व मंत्री गिरराज डंडौतिया सहित अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.