सिंधिया ने कहा- अब भाजपा ही मेरा परिवार है
भोपाल। भाजपा में शामिल होने के बाद से ही ज्योतिरादित्य सिंधिया पर विपक्ष उन्हें धोखेबाज और परिवार को देश से गद्दारी करने वाला जैसे गंभीर आरोप पर सिंधिया ने जवाब देते हुए कहा है कि मैंने खुद को पूरे विश्वास के साथ भारतीय जनता पार्टी को सौंप दिया है। अब यही मेरा परिवार है। सिंधिया ने साथ यह भी कहा, ‘मैंने और मेरे पूज्य पिताजी ने कभी भी राजनीति में छल-कपट का सहारा नहीं लिया, इसीलिए लोग हम पर अनर्गल आरोप लगाते हैं।
इससे पहले सिंधिया ने सोमवार को मुंगावली विधानसभा की वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तक नहीं दिया। जनता के साथ झूठा आश्वासन देकर सिर्फ और सिर्फ पैसा वसूला है। ऐसी सरकार को सड़क पर लाना हमारी जिम्मेदारी थी। हमारी जिम्मेदारी है कि जिन कौरवों ने जनता का पैसा लूटा है उन्हें इस चुनाव में जमकर सबक सिखाना है।
टाइगर जिंदा है के बयान पर सियासत जारी
शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ‘टाइगर जिंदा है।’ इसके बाद उनके बयान को लेकर जमकर सियासत हुई। दिग्विजय सिंह ने यहां तक कह दिया कि शेर का सही चरित्र आप जानते हैं? एक जंगल में एक ही शेर रहता है। ये भी कहा था कि पहले मैं माधवराव सिंधिया के साथ शेर के शिकार पर जाता था, अब शेर की फोटो उतारता हूं। वहीं कमलनाथ ने कहा था कि मैं न टाइगर हूं और न और कुछ। मैं कमलनाथ हूं। बाकी कौन टाइगर है, ये आने वाले चुनाव में जनता तय करेगी।