सिंधिया विरोध प्रदर्शन , सिंधिया गद्दार के लगे नारे
ग्वालियर: ग्वालियर-चंबल अंचल में होने वाले उपचुनावों के लिए चुनावी बिगुल फूंकने गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच गए हैं. चार दिन भाजपा विकास कार्यों के शिलान्यास और लोकार्पण के माध्यम से अंचल के 13 विधानसभा सीटों पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी.
मुरैना के दिमनी में सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि प्रदेश में जल्द ही सरकारी नौकरियों में भर्ती शुरू की जाएगी.
वहीं लाडली लक्ष्मी योजना और तीर्थदर्शन योजना फिर से अारंभ की जाएगी. सीएम ने दिमनी में अगले सत्र से कॉलेज खोलने की घोषणा के साथ दिमनी में 72 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया. अंबाह विधानसभा अंतर्गत पोरसा में 62 करोड़ के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया वहीं 22 करोड़ रुपये के कामों का लोकार्पण किया. इनमें कई गांवों की सड़कें हैं.
मेहगांव में सिंधिया को काले झंडे दिखाने पहुंचे कांग्रेसी गिरफ्तार कर लिए गए. ये लोग सिंधिया गद्दार लिखी तख्तियां और काले झंडे लेकर पहुंचे थे. मुरैना के दिमनी में भी विरोध प्रदर्शन किया गया.