सिंधिया जी शिक्षक परेशान हैं, आप सड़कों पर कब उतरेंगे – जीतू पटवारी
भोपाल: कमलनाथ सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया पर इंदौर दौरे को लेकर हमला बोला है. जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि अतिथि शिक्षक और विद्वानों की मांग पूरी नहीं हुई तो सड़कों पर उतरेंगे. लेकिन अब उनकी सरकार होने के बावजूद भी अभी तक अतिथि विद्वानों और अतिथि शिक्षकों को सैलरी नहीं दी जा रही है, फिर भी सिंधिया खामोश हैं और सड़क पर नहीं उतर रहे हैं.
सिंधिया पर हमला बोलते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि आपने कहा था, टाइगर अभी जिंदा है. लेकिन आप ग्वालियर चंबल के दौरे पर नहीं आए. पटवारी ने आरोप लगाया कि सिंधिया करीबी मंत्रियों को पद से हटाए जाने की वजह से दर-दर भटक रहे हैं. पटवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो सिंधिया अतिथि विद्वानों और अतिथि शिक्षकों की बात करते थे, सरकार में आने के बाद आज तक उन्होंने उनके लिए क्या किया?
बीजेपी को घेरते हुए पटवारी ने कहा कि अब तक 65 अतिथि विद्वान और अतिथि शिक्षक आत्महत्या कर चुके हैं, इसलिए सरकार को राजनीति बंद कर उनकी मदद करना चाहिए. क्योंकि इससे सवा लाख से ज्यादा परिवार प्रभावित हो रहे हैं.
इसके अलावा जीतू पटवारी ने बीजेपी से कांग्रेस की किसान कर्ज माफी योजना को पूरा करने की मांग की. पटवारी ने कहा कि सिंधिया ने कहा था कि किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई तो वे सड़क पर आएंगे और आंदोलन करेंगे. लेकिन सरकार आने के बाद उन्होंने किसान कर्जमाफी की योजना बंद क्यों कर दी. सिंधिया पर तंज कसते हुए पटवारी ने कहा कि सिंधिया दुम दबाकर गुफा में क्यों छुपे हुए हो? बाहर आओ