Madhya Pradesh

कमलनाथ के विमान से सिंधिया कर रहे सवारी

भोपाल। राजनीति भी अजीब होती है, जनता को दिखाने की और जनता को नहीं दिखाने वाली कुछ और। मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से 22 विधायकों को तोड़कर भाजपा की सरकार बनाई हो। लेकिन आपसी मदद तो अभी भी जारी है। कभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की सेवा में राज्य सरकार का विमान लगा देते हैं तो कभी कमलनाथ इसके बदले में ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर की सेवा में अपना विमान भेज देते हैं।
गुरूवार को ज्योतिरादित्य सिंधिया और 4 केंद्रीय मंत्रियों को शपथ ग्रहण समारोह में लाने के लिए कमलनाथ का विमान दिल्ली पहुंचा था।


मध्यप्रदेश कांग्रेस से जुड़े रहे व्हिसल ब्लोअर आनंद राय से गुरूवार शाम सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि शिवराज मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्रि नरेंद्र सिंह तोमर, थावर चंद्र गेहलोत, फग्गन सिंह कुलसते और प्रहलाद पटेल के लिए स्नान एयर कंपनी का विमान पहुंचा था। इसी विमान से यह नेता भोपाल आए और दिल्ली लौटे। आनंद राय का दावा है कि यह कंपनी कमलनाथ की है।


कमलनाथ— शिवराज आपस में मददगार


मध्यप्रदेश की राजनीति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री को बाहर से बेशक एक दूसरे का राजनीतिक दुश्मन बताया जाता हो, लेकिन इन दोनों नेताओं की निजी दोस्ती गजब की है। कमलनाथ ने अपने 15 महीने के कार्यकाल में शिवराज सिंह चौहान की कई बातों पर अमल किया था। अब सत्ता में आने के बाद शिवराज सिंह चौहान भी दोस्ती निभा रहे हैं। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के दौरान भोपाल से दिल्ली जाने के लिए शिवराज सिंह चौहान की कमलनाथ को राज्य सरकार का विमान उपलब्ध कराते थे।


कांग्रेस का पक्ष


इस संबंध में कांग्रेस के प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने लिखित बयान जारी कर कहा है कि इस कम्पनी से कमलनाथ जी का आज वर्तमान में कोई लेना देना नहीं है।यह कम्पनी owned & Operated by Forum 1 aviation pvt. Ltd.जिसके मालिक है पवन मुंजाल और हरी भारतीय हैं।