Gwalior news

सिंधिया ने करवाई थी रानी लक्ष्मीबाई की हत्या, जिससे देश 90 साल पीछे गया

ग्वालियर: शिवराज सरकार किसान विरोधी है. यह सिर्फ झूठे वादे कर उनको बरगलाते हैं. कमलनाथ की सरकार ने अपने 15 महीने के कार्य काल में किसानों के कर्ज माफ किया.

यह कहना है जिला पंचायत सदस्य गुलाब ने कहा कि भाजपा सरकार आने के बाद सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. केंद्र सरकार ने जो कृषि बिल पास किया है वो किसान विरोधी है. इस बिल से किसानों के धान का समर्थन मूल्य 1200 रुपये ही मिल पा रहा है. आने वाले समय में गेहूं का भी यही हाल होना है. यह सरकार किसान विरोधी है, भाजपा सरकार जब से सत्ता में आई है तब से उनके साथ ज्यादती हो रही है. सिंधिया परिवार ने रानी लक्ष्मीबाई की हत्या करवाई थी, ये अपने हित की बात नहीं करते हैं. जिससे देश 90 साल देश पीछे चला गया है. कमलनाथ की सरकार ने किसानों के लिए कर्ज माफी के साथ उनकी भलाई का काम किया है. कांग्रेस सरकार जनता के हित में काम कर रही है. खाद व अन्य सामान सस्ता है. भाजपा किसान विरोध सरकार है.