उपचुनाव से पहले ताई-भाई और साईं को साधने में जुटे सिंधिया
इंदौर। मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने प्रत्याशियों की जीत के लिए अभी से जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में सिंधिया 17 अगस्त को मालवा के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरे पर वो ताई-भाई और सांई को साधेंगे।
सांवेर सीट सिंधिया के लिए बेहद अहम है क्योंकि यहां से कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट भाजपा के संभावित उम्मीदवार होंगे। इसलिए सिंधिया इंदौर और उज्जैन दौरे पर पर भाजपा के सभी बड़े नेताओं से मिलेंगे।
इंदौर में सुमित्रा महाजन यानि ताई और कैलाश विजयवर्गीय यानि भाई के घर जाने का भी प्रोग्राम है। इसके अलावा वह इंदौर में तीसरी ताकत बने सांसद शंकर लालवानी यानि साईं के घर भी जाएंगे। मालवा की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में इन तीनों नेताओं की अहम भूमिका होगी। यानि बीजेपी को ताई-भाई और साईं को साधने के अलावा इनको एक साथ रखना भी जरूरी है, जिससे चुनाव में एक सही मैसेज जनता में जाए।