Entertainment

क्या आपको मालूम है??? वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन का दिमाग मरने के बाद सुरक्षित…..

वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन जीनियस थे. यही वजह है कि साल 1955 में उनकी मौत के बाद पड़ताल करने के लिए उनके दिमाग़ को निकाल लिया था. सालों तक इस पर रिसर्च चलती रही. इतना ही नहीं, उनकी आंखें भी निकालकर न्यूयॉर्क में एक सेफ़ में रख दी गईं थीं. हालांकि, बाद में आइंस्टीन के दिमाग़ के टुकड़ों को उनकी आंखों के डॉक्टर Henry Abrams के हवाले कर दिया गया था.
बता दें, इस महान वैज्ञानिक के दिमाग़ को तो दुनिया देख चुकी है, लेकिन उनकी आंखें आज भी दुनिया की नज़रों से ग़ायब हैं.