कांग्रेस ने चला बड़ा दांव, मिनी वचन पत्र में कोरोना पर 3 स्कीम का किया ऐलान
भोपाल। उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बड़ा दांव चला है। कांग्रेस ने कोरोना पर ये दांव चला है। कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते कांग्रेस ने जनता का ख्याल रखते हुए अपने मिनी वचन पत्र में 3 योजनाओं का ऐलान किया है। यदि हमारी सरकार बनती है तो इन तीनों योजनाओं को तत्काल लागू किया जाएगा। वहीं, बीजेपी ने इन स्कीम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भूपेंद्र गुप्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि शिवराज सरकार ने कोरोना में जनता के लिए कुछ नहीं किया। सिर्फ हर बार की तरह इस बार भी घोषणा की है और इन घोषणाओं पर आगे कभी अमल नहीं हो पाएगा।
गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस जिन तीन योजनाओं को सरकार बनने के बाद लागू करेगी उससे सीधा फायदा आम जनता को होगा। इसका फायदा उन लोगों को होगा जिनके व्यापार कारोबार कोरोना के चलते ठप हो गए हैं। साथ में उन परिवारों को भी इससे मदद मिलेगी जिनके परिवार में कोरोना से मुखिया की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हर वर्ग का ध्यान रखा है, जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं। हमारी सरकार बनती है तो इन तीनों योजनाओं को तत्काल अमल में लाया जाएगा, ताकि आम जनता को इसका फायदा मिल सके और वह अपने जीवन को आगे आसानी से चला सके। उसके घर का भरण पोषण आसानी से हो और उसके घर में सभी चीजें ठीक तरीके से चलें।
ये है वचन पत्र में योजना
1-कोरोना संक्रमण से परिवार के मुखिया की मौत होने पर एक सदस्य को संविदा नियुक्ति देने का ऐलान।
2-कोरोना से प्रभावित क्षेत्र के फुटकर विक्रेताओं को 50 हजार का बिना ब्याज का लोन देने की स्कीम।
3-कोरोना को राजकीय आपदा घोषित कर उससे होने वाली मृत्यु पर परिवार को अनुग्रह राशि देने की योजना।