By-electionGwalior news

जनता सब समझती है, गद्दारी की और पार्टी ख़राब की

ग्वालियर : ग्वालियर चम्बल संभाग में सबसे ज्यादा सीट हैं. जहां प्रचार प्रसार ज़ोर शोर से हो रहा है. ग्वालियर खबर की टीम जब ग्वालियर पूर्व क्षेत्र पहुंची तो जनता से बात की. जनता का कहना है की लॉकडाउन के समय जो भी घोषणा की गयी थी वो जनता तक नहीं पहुंची. इस बार कांग्रेस 28 की 28 सीट जीतेगी और एक बार फिर कमलनाथ मुख्यमंत्री के तौर पर आएंगे.

गौरतलब ये है की ग्वालियर पूर्व की जनता ज्योतिरादित्य सिंधिया से नाखुश है, उनका कहना है की ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गद्दारी करके पार्टी तोड़ दी है उनकी वजह से ही कमलनाथ को उनका कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया.

जनता का मानना है अगर सतीश सिकरवार को टिकट दिया गया तो जरूर जीतेंगे. लॉकडाउन के समय सतीश सिकरवार ने जनता की बहुत मदद की तो जनता चाहती की सतीश सिकरवार को कांग्रेस जरूर टिकट दे.