सतीश सिकरवार : एक ऐसा विधायक, जिसने बदल दिया अपना क्षेत्र
ग्वालियर पूर्व विधानसभा से विधायक बने हुए सतीश सिकरवार को विधायक बने हुए एक वर्ष भी नही हुआ है. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में इतने विकास कार्य करा दिए हैं, जितने पिछले पांच वर्षों में नहीं हो पाए. फिर चाहे वो सड़क निर्माण आदि के कार्य हों या फिर जरुरतमंदों की मदद के कार्य. विधायक बनने के बाद सतीश सिकरवार किसी भी कार्य में पीछे नहीं रहे हैं.
पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में पानी की विकाराल समस्या रही है. जिसके निदान के लिए सतीश सिकरवार ने कई बोरिंग कराए. जिससे पानी की समस्या का कुछ हद तक समाधान हुआ है. इसके साथ ही ग्वालियर पूर्व विधानसभा अपनी टूटी हुई सड़कों के लिए जाना जाता था. इस पहचान और दंश को मिटने के लिए सतीश सिकरवार ने पूरी कोशिश से काम किया. जिसका परिणाम यह है कि आज क्षेत्र में कहीं भी टूटी हुई सड़कें नहीं दिखती हैं.
लॉकडाउन के दौरान, जब हर कोई परेशान था. उस दौरान खुद आगे बढ़कर सतीश सिकरवार ने प्रयास किये. गरीबों को राशन तथा आर्थिक रूप से मदद पहुंचाई. कोई भूखा न रहे. जिसके लिए अपने घर में ही सामूहिक रसोई चलवाकर सबको भोजन भिजवाया. इसी के साथ-साथ लगभग 2 महीनों तक शहर के कई अस्पतालों के बाहर ‘आप की रसोई’ के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 5 हजार लोगों का भोजन दोनों वक़्त निशुल्क उपलब्ध कराया.
इसी के साथ-साथ क्षेत्र के गरीब परिवारों को अपने परिवार का हिस्सा मनाते हुए उनकी बेटियों की शादी में आर्थिक मदद प्रदान की. इस कोरोना काल में तमाम ऐसे लोग थे, जिन्होंने अपनों को खोया. उनके पास उनके अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं थे. सतीश सिकरवार ने उनके अंतिम संस्कार को अपनी जिम्मेदारी मनाते हुए उनके अंतिम संस्कार के लिए आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की.