Madhya Pradesh

सरपंच ने मंत्री मीना सिंह पर लगाया उत्पीड़न का आरोप, कहा- परिवार समेत आत्मदाह कर लूंगा

राष्ट्रपति को भेजे पत्र में सरपंच ने परिवार समेत मांगी इच्छा मृत्यु
2 अक्तूबर तक समस्या का समाधान नहीं होने पर उठाएंगे कदम

उमरिया। उमरिया जिले की मानपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत करौंदी टोला के सरपंच ने मंत्री मीना सिंह पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सरपंच ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में परिवार समेत इच्छा मृत्यु की मांग की। सरपंच ने कहा कि अगर 2 अक्टूबर से पहले उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो वे परिवार के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर लेंगे। वहीं, मंत्री ने सरपंच के आरोपों को गलत बताया है।


सरपंच ने मंत्री और उनके परिवार पर आरोप लगाया। कहा- उसकी जमीन पर जुताई कर दी है और अब धमकियां दी जा रही हैं। पिछले साल सैकड़ों लोगों के सामने मीना सिंह ने उनके साथ गाली-गलौज की थी। इसके बाद उन्होंने अपने आदिवासी रिश्तेदारों से उनके पट्टे की जमीन जुतवा दी। इसके बाद से लगातार धमकियां दी जा रही हैं और प्रताड़ित किया जा रहा है।


मंत्री के समर्थक पंचायत में बार-बार भ्रष्टाचार की झूठी शिकायत कर रहे हैं। सरपंच ने मंत्री को चुनौती दी है कि वे अपनी विधानसभा में सभी पंचायतों की जांच करवा लें। यदि अन्य पंचायतों से अच्छा काम नहीं निकला तो वे फांसी की सजा के लिए तैयार हैं। सरपंच ने मंत्री पर विकास कार्यों और स्वेच्छानुदान में गड़बड़ियों का आरोप भी लगाया है।