Tech

Samsung Galaxy A22 5G अगस्त में हो सकता है भारत में लांच। जानिए इसके स्पेसिफिकेशन समेत अन्य डिटेल

Samsung Galaxy A22 का 4G LTE वेरिएंट लॉन्च करने बाद अब कंपनी देश में Galaxy A22 का 5G मॉडल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फोन का 5G वेरिएंट उसके 4G मॉडल से थोड़ा महंगा होगा। कंपनी के इस फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 700 SoC, 48MP का प्राइमरी कैमरा, और 5000mAh की बैटरी मिलेगी। लॉन्चिंग से पहले ही Samsung Galaxy A22 5G की भारत में कीमत की जानकारी भी सामने आ गई है। इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन्स की डिटेल नीचे से पढ़ें।

Galaxy A22 5G के 4GB RAM के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत EUR 229 (लगभग 20,252 रुपये) है। कंपनी ने अभी 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB वेरिएंट के दाम की घोषणा अभी नहीं की है।उम्मीद की जा रही है कि भारत में Galaxy A22 5G की कीमत 20,000 रुपये के अंदर हो सकती है। अभी कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग डेट की घोषणा नहीं की है। हालांकि, Yogesh के अनुसार, इसे भारत में इस फोन को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी A22 5G फोन में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। फोन में फ्रंट कैमरा के लिए सबसे ऊपर V शेप का notch दिया गया है। इस फोन में MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिलेगा। इसमें 8GB तक RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसे microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है। यह फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, dual-band Wi-Fi, Bluetooth 5.0, GPS और USB Type-C दिया गया है। फोन की सटीक कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन्स भारत में लॉन्च के समय ही पचा चलेंगे। हालांकि, कंपनी से आगे आने वाले समय में इस संबंध में अधिक जानकारी मिलने की उम्मीद की जा रही है।