लॉकडाउन में 65 फीसदी बढ़ा सेक्स टॉयज का कारोबार, ये राज्य है टॉप पर
आज भी हमारे समाज में सेक्स के बारे में बात करने को टैबू माना जाता है, जिस वजह से लोग इसपर बात करने से बचते नजर आते हैं. लेकिन कोरोना संक्रमण के बीच देश में लगाए गए लॉकडाउन के बाद से सेक्स टॉयज (Sex toys) की बिक्री में अप्रत्याशित उछाल आई है. नवभारत टाइम्स कि खबर की मानें तो पिछले कुछ महीनों के दौरान देश में सेक्स टॉयज का बाजार 65 फीसदी बढ़ा है.
ThatsPersonal.com की एनालिस्ट रिपोर्ट के ‘इंडिया अनकवर्डः इनसाइटफुल एनालिसिस ऑफ सेक्स प्रोडक्ट्स ट्रेंड्स इन इंडिया’ में भारतीय बाजार में सेक्स प्रोडक्ट्स कि रुझानों के बारे में पता चलता है. यह एनालिसिस सर्वे का चौथा संस्करण है जिसे 2.2 करोड़ विजिटर्स और ऑनलाइन बेचे जाने वाले 335000 प्रोडक्ट्स के अध्ययन के बाद तैयार किया गया है.
आपको बता दें, इस लिस्ट में सेक्स प्रोडक्ट्स की बिक्री में महाराष्ट्र पहले स्थान पर है, जहां इसके बाद सूची में दूसरा स्थान कर्नाटक और तीसरा तमिलनाडु का है. देश में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में ही. वहीं इसके बाद लिस्ट में दिल्ली का नाम आता है.