Madhya PradeshNational

कुंभ में गये थे संत नहाने और हुई कोरोना से मौत

उत्तराखंड के हरिद्वार में महाकुंभ के दौरान गंगा में डुबकी लगाने वाले एक संत की कोरोना से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि निर्वाणा अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव ने देहरादून स्थित कैलाश हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया. महाकुंभ में शामिल हुए संत की मौत के बाद मेले में हड़कंप मच गई है. उधर हरिद्वार आए कई दर्जन अन्य संत कोरोना संक्रमित होकर जीवन और मौत से जूझ रहे हैं. हालांकि, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का कहना है कि कुंभ में मां गंगा की कृपा है और यहां कोरोना नहीं फैलेगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्वाणा अखाड़ा के महामंडलेश्वर कपिल देव मध्यप्रदेश के चित्रकूट से हरिद्वार कुंभ नहाने आए थे. गंगा में डुबकी लगाने के बाद कपिल बीमार पड़ गए और जांच में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद उन्हें देहरादून के कैलाश हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान उनकी हालत बदतर होती गई और डॉक्टर उन्हें बचा पाने में असफल रहे. देव की मौत 13 अप्रैल को हो गई. कैलाश अस्पताल के डायरेक्टर पवन शर्मा ने भी इस बात की पुष्टि की है.