गुर्जर मतदाताओं को ग्वालियर-चंबल संभाग में साधेंगे सचिन पायलट
गुर्जर मतदाताओं को ग्वालियर-चंबल संभाग में साधेंगे सचिन पायलट
ग्वालियर। सिंधिया के गढ़ में उनको मात देने के लिए उनके मित्र सचिन पायलट ग्वालियर-चंबल संभाग में जनसंपर्क करेंगे। कांग्रेस मेहगांव व गोहद में गुर्जर मतदाताओं को साधने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री व राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की सभा कराएगी। गोहद में मंगलवार को और मेहगांव में बुधवार को पायलट सभा को संबोधित करेंगे। दरअसल, गोहद विधानसभा क्षेत्र में 9500 सिख मतदाता हैं। वहीं यहां गुर्जर मतदाताओं की संख्या 26 हजार से अधिक है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलेट आज 27 अक्टूबर को गोहद विधानसभा क्षेत्र के नया बस स्टैंड के पास चुनावी सभा लेंगे। वे अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे हैलीकाप्टर द्वारा ग्वालियर से मुरैना की सुमावली विधानसभा में सभा लेंगे। इसके वे दिमनी विधानसभा के मनबसई और वहां से दोपहर 2.30 बजे हैलीकाप्टर द्वारा दोपहर तीन बजे गोहद पहुंचेंगे। जहां से एक चुनावी सभा को संबोधित करने के पश्चात हेलीकाप्टर से ग्वालियर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम भी वहीं पर करेंगे।