FEATUREDGeneralLatestNationalNewsPoliticsVia Social Media

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान संसद परिसर में हंगामा, BJP सांसद सारंगी घायल, बोले- राहुल गांधी में धक्का मारा, राहुल ने दिया जवाब…

नई दिल्ली : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर मुद्दे पर कांग्रेस ने आज एक बार फिर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया इस दौरान वहां धक्का मुक्की हुई जिसमें भाजपा सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए,  भाजपा सांसद ने आरोप लगाये हैं कि राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जिससे वो मेरे ऊपर गिरा गए और मुझे चोट लग गई, उधर राहुल गांधी ने भी इसका जवाब दिया है 

भाजपा सांसद सारंगी घायल, राहुल गांधी पर आरोप 

भाजपा सांसद प्रताप सारंगी को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है उनके माथे से खून निकल आया, उन्होंने कहा जब वे संसद भवन में जा रहे थे तभी राहुल गांधी ने भाजप के एक सांसद को धक्का दिया जिससे वो मेरे ऊपर गिर गए और मुझे चोट लग गई, उन्होंने कहा ये धक्का राहुल गांधी ने ही दिया

राहुल गांधी ने आरोप पर दी सफाई 

उधर धक्के के आरोप ले जवाब में राहुल गांधी ने कहा मैं संसद में प्रवेश कर रहा था मुझे भाजपा सांसद अन्दर जाने से रोक रहे थे, धकेल रहे थे धमका रहे थे, मैंने धक्का नहीं दिया, राहुल ने खड़गे और प्रियंका के साथ धक्का देने के आरोप लगाये,